Highlights

इंदौर

ऑनलाइन ठगी के रुपए करवाए वापस

  • 27 Oct 2021


इंदौर। फर्जी कस्टमर केयर नंबर के चक्कर में एक युवक फंस गया और उसके साथ एक लाख 15 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई। खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच ने उसकी राशि लौटाई।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि योगेश पिता महेंद्र सिंह वर्मा ने शिकायत की थी कि उसके मोबाइल को एक्सेस कर एचडीएफसी बैंक में 50 हजार रुपए की एफडी बना दी गई, जिसमें ठगों द्वारा अपना मोबाइल नंबर एड कर दिया गया। साथ ही एमेजन शापिंग एप से 65 हजार 999 रुपए की शापिंग का आर्डर कर ठगी की गई है। इस शिकायत के बाद पुलिस के फ्राड इन्वेस्टीगेशन सेल के व्दारा अमेजन ऐप के अधिकारियों से समन्वय कर ऑर्डर कैंसल करवाया और उक्त रुपए वापस करवाए गए।
70 हजार करवाए वापस
एक व्यक्ति के साथ बजाज लाईफ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम जमा करने के नाम पर ठगी की गई। पुलिस ने बताया कि गोपाल पिता बेजनाथ गुप्ता ने 70 हजार रुपए की ठगी की शिकायत की थी। क्राइम ब्रांच ने उसके रुपए वापस दिलवाए गए।