इंदौर। क्राइम ब्रांच की सायबर सेल पर सवा लाख रुपए की आन लाइन ठगी के बाद टीम ने पीडि़त को ये पैसा वापस करवाया। शिकायत मिलने के बाद फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक प्रदीप जैन निवासी 14 साउथ राजमोहल्ला,इंदौर से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक को ठग ने कॉल कर बैंक केवायसी अपडेट करने का झूठ बोलकर आवेदक को एक लिंक मैसेज के माध्यम से भेजी गई जिस पर आवेदक के द्वारा क्लिक करते जानकारी भरने पर पासवर्ड की जानकारी ठग के पास चली गई ठग द्वारा आवेदक के बैंक खाते से एप के माध्यम से 1,23,986 रुपए की ठगी कर किसी अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड खाते में ट्रांसफर कर ठगी की गई थी । सेल द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 1,23,986 रूपये स्वंय के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये। आवेदक प्रदीप जैन द्वारा 1,23,986/- रूपये जैसी बड़ी रकम वापस प्राप्त करने पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कराए रिफंड पैसों के लिए कार्यालय उपस्थित होकर पुलिस उपायुक्त क्राइम ,निमिष अग्रवाल को प्रमाण पत्र के साथ धन्यवाद दिया।
इंदौर
ऑनलाइन ठगी के सवा लाख रुपए वापस कराए
- 29 Apr 2022