Highlights

भरतपुर

ऑनलाइन ठगी गैंग में बच्चे से बुजुर्ग तक सभी अनपढ़, लगा रहे पढ़े-लिखों को चूना

  • 03 Aug 2021

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में आॅनलाइन ठगी करने वाले बड़े रैकेट का पदार्फाश किया है. यह रैकेट 15 राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पिछले तीन महीनों के अंदर पुलिस ने 100 से अधिक ठगों को गिरफ्तार किया है. यह ठग आॅनलाइन सेक्सुअल चैट के जरिए लोगों को फंसाते फिर उनसे ब्लैकमेलिंग करते थे.
इस रैकेट में शामिल एक ठग ने कहा कि मेवात इलाके में आॅनलाइन ठगी गैंग में शामिल बच्चे से बुजुर्ग तक सभी अनपढ़ हैं और वह 10 से 20 लाख रुपए हर महीने कमा लेते हैं. यह ठग बुजुर्ग लोगों से फेसबुक के जरिए लड़की बनकर फ्रेंडशिप करते और फिर उनके साथ सेक्सुअल वीडियो चैट करके ब्लैकमेलिंग करते थे.
ठग का कहना है, 'उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करते हुए धमकी देते कि आपकी लड़की के साथ आॅनलाइन सेक्सुल एक्टिविटी करते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है और अब इसे यूट्यूब पर वायरल कर आपको बदनाम किया जाएगा, जिसके बाद  पीड़ित व्यक्ति भयभीत हो जाता है उनके झांसे में आ जाता है.'
ठग ने बताया कि वह पीड़ित से 10 से 50 लाख रुपये तक वसूली कर लेते थे. ठग का दावा है कि यहां मेवात इलाके में किसी भी राज्य की सिम 1000 रुपये में आसानी से मिल जाती है और उसका उपयोग आॅनलाइन ठगी के लिए करते हैं और फिर उस सिम को पानी की बोतल में डाल देते हैं, जिससे उस नंबर की सिम की लोकेशन पुलिस ट्रेस नहीं कर सके.

साभार