Highlights

इंदौर

ऑनलाइन शिकायत के बाद भांग तस्कर धराया

  • 07 Feb 2022

इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने कल सदर बाजार इलाके से एक भांग तस्कर को भांग के साथ पकड़ा है। उसने जिससे नशा खरीदा था उसकी तलाश की जा रही है। दरअसल क्राइम ब्रांच ने सिटीजन कॉप पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की सुविधा शहर के नागरिकों को दी है। इसी तरह की एक शिकायत क्राइम ब्रांच को मिली थी कि रामबाग पीपल के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति लगातार भांग की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने यहां दबिश दी और मोहित और कालू यादव निवासी सदर बाजार को पकड़ा उसके यहां से अवैध भांग जब्त हुई है। उसने बताया कि वह यह भांग मोरसली गली सराफा स्थित दुकान मालिक मोहम्मद मुजाहिद पिता मोहम्मद रफीक निवासी ब्रूक बॉन्ड कॉलोनी से सस्ते दामों पर खरीद कर लाया था और लोगों को बेच रहा था। बड़ी मात्रा में यहां से गीली भांग जब्त की गई है।
गांजे के साथ दो गिरतार
परदेशीपुरा पुलिस ने उनके क्षेत्र में गांजे की डिलीवरी देने आए दो तस्करों को पकड़ा है। एक तस्कर तो रात 3 बजे पुलिस के हत्थे चढ़ा है। दोनों से ही गांजा और गाडिय़ां भी जब्त की गई है। परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के अनुसार पकड़े गए तस्करों के नाम आकाश पटेल पिता राजू निवासी बाणगंगा और हेमंत बिलवाल पिता हरि सिंह निवासी सिरपुर काकड़ बजरंग नगर है। हेमंत से 1 किलो 400 ग्राम गांजा मिला है जिसकी कीमत साढ़े 7 हजार रु. है। वहीं आरोपी आकाश से 1 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त हुआ है साथ ही मोटरसाइकिल भी मिली है। आकाश पटेल के बारे में पुलिस को सूचना मिली तो रात 3 बजे भंडारी ब्रिज के पास बगलामुखी माता मंदिर के नजदीक घेराबंदी कर उसे पकड़ा। वह देर रात गांजे की डिलीवरी देने आया था। वही हेमंत बिलवाल को सुगनीदेवी ग्राउंड के पास से पकड़ा है। दोनों ही तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है।