Highlights

महाराष्ट्र

ऑनलाइन शॉपिंग : युवक ने मंगवाई तलवारें, गिरफ्तार, घर से मिली 43 तलवारें

  • 06 Jul 2021

औरंगाबाद। ऑनलाइन शॉपिंग साइट से धारदार हथियार मंगवाने वाले एक व्यक्ति को औरंगाबाद पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. युवक के पास से कई सारे धारदार हथियार बरामद किए गए हैं. इसमें कई सारी तलवालें भी शामिल हैं. पुलिस ने युवक के घर से कुल 43 तलवारें जब्त की हैं. वो लंबे समय से इसी तरह आॅनलाइन शॉपिंग के जरिए तलवारें मंगवा रहा था.  इस घटना के बारे में औरंगाबाद जोन 2 के डीसीपी दीपक गिरह ने बताया है कि शनिवार को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति ने आॅनलाइन कंपनी से कोरियर के जरिए तलवारें मंगवाई थीं. 
औरंगाबाद की पुंडलिक नगर पुलिस ने इस मामले को लेकर ट्रैप लगाया और एक निजी कोरियर कंपनी की गाड़ी की छानबीन की. छानबीन के दौरान उस गाड़ी में 5 तलवार दिखाई दीं जिसके बाद उस पार्सल कंपनी की गाड़ी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. 
साथ ही तलवारें मंगवाने वाले व्यक्ति के घर पर भी पुलिस ने छापा मारा और उसके घर से 43 तलवारें भी बरामद की गईं. पुलिस ने इस व्यक्ति के पास से कुल 43 तलवारें, 6 कुकरी और 2 गुप्ति जब्त की हैं. फिलहाल मुलजिम इरफान को औरंगाबाद के जिंसी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया है कि इरफान ने तलवारों की आॅनलाइन खरीद की बात कुबूल की है. साथ ही इरफान का कहना है शादी के प्रोग्राम में वो इन्हीं तलवारों को किराए पर दे पैसे कमाता है.