Highlights

इंदौर

ऑनलाईन ठगी के 20 लाख 65 हजार रुपए वापस दिलवाए

  • 03 Mar 2022

इंदौर । क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक नवनीत हार्डिया निवासी पिपल्याराव इंदौर जो की एक कीटनाशक दवाईयों के निर्माण कर कम्पनी चलाते है से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा केमिकल फुड एवं फर्टिलाइजर कम्पनी का फर्जी प्रतिनिधी बनकर आवेदक के व्यवसाय से संबंधीत जानकारी पहले से प्राप्त कर आवेदक को व्हाट्सएप पर उसकी कम्पनी के आवश्यक केमिकल प्रोडक्ट्स आधे भाव मे खरीदने का लालच देकर आवेदक को कपंनी के फर्जी दस्तावेज भेजकर आवेदक को झूठे विश्वास मे लेकर बगैर केमिकल सामाग्री भेजे। आवेदक नवनित हार्डिया से 20 लाख 65 हजार रुपए ठग द्वारा खाते मे ट्रांसफर करवाने के उपरान्त आवेदक को ट्रांसपोर्ट किये माल के बिल व फर्जी फोटो भेजकर गुमराह करता रहा व आवेदक से ठगे पैसो को किसी अन्य बैंक के खाते मे ट्रांसफर कर आवेदक के साथ ठगी की गई थी।जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल से उनि संध्या उरमलिया एवं आरक्षक अंकित दास द्वारा त्वरित कार्यवाही कर संबंधित बैंक से संपर्क कर आवेदक की आहरित संपूर्ण 20 लाख 65 हजार रुपए की राशि आवेदक के बैंक खाते में सकुशल वापस कराये गये।