ऑनलाईन ठगी के 50 हजार लौटाए
इंदौर। घरेलू सामान की खरीदी बिक्री के नाम पर एक व्यक्ति के साथ ऑन लाइन 50 हजार रुपए की ठगी की गई। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने उक्त रुपए वापस लौटाए। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि आवेदक नितिन गंगवाल निवासी इंदौर से फ्रॉड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमे ज्ञात हुआ कि ठगोरों ने झूठे विश्वास में लेकर फेसबूक के माध्यम से घरेलू सामान खरीदने के लिए अलग-अलग खातों में 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए गए। बाद में न तो सामान भेजा गया और न ही कोई उत्तर दिया गया। इसके बाद पीडि़त नितिन ने इसकी शिकायत की थी।
16 साल बाद पकड़ाया फरार आरोपी
इंदौर। कई मामलों मं फरार एक बदमाश को पुलिस ने 16 साल बाद पकड़ा है। उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी था। वह नाम बदलकर फरारी काट रहा था। क्राइम ब्रांच ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविसिंह ठाकुर उर्फ पोटली पिता मोहनसिंह तोमर (ठाकुर) निवासी राजनगर को हिरासत में लिया गया है। उक्त आरोपी थाना तिरला जिला धार के एक प्रकरण में फरार था, जिसने थाना तिरला में अपना गलत नाम रोहित उर्फ रवि पिता कैलाशचन्द मालवीय निवासी बियावानी मालगंज चौराहे के पास इंदौर लिखवाया हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि सिंह ठाकुर उर्फ पोटली के विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों में लडाई-झगडा, मारपीट, हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ, जुआ एक्ट आदि के करीब 15-16 प्रकरण दर्ज हैं। उसे आगे की कार्रवाई के लिए थाना तिरला धार के सुपुर्द किया गया है।
चोरी की योजना बनाते धराए
इंदौर। कमिश्नरी लागू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस एक्टिव नजर आ रही है। गौतमपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की योजना बनाते पकड़ा। आरोपियों ने अन्य चोरियों की घटनाओं को अंजाम देना भी कबूल किया। गौतमपुरा थाना प्रभारी भरतसिंह ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के बाद गौतमपुरा कस्बे में सरकारी स्कूल के पीछे नयापुरा मोहल्ले में रात्रि के समय गौतमपुरा कस्बे के सूने मकान में 2 लोगों द्वारा चोरी की योजना बनाई जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने बडऩगर निवासी आरोपी गणेश पिता सावनलाल रिछा और राहुल पिता राजू चौहान को पकड़ा। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि इससे पहले वो इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र और उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल के अलावा लोहे की रॉड, टॉर्च,रस्सी,लाल मिर्च पाउडर के अलावा मोबाइल जप्त किया।
वसूलीबाजों ने नाबालिग को पीटा
इंदौर। एक नाबालिग से तीन बदमाशों ने पार्टी करने के लिए एक हजार रुपए की मांग की, जब युवक ने रुपए देने से इनकार किया तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार युवराज पिता रामनरेशसिंह चौहान 16 साल निवासी 106 कृष्णबाग कालोनी, 60 फीट रोड़ की रिपोर्ट पर अभिषेक तिवारी निवासी विध्या पैलेस कालोनी,रोहित मकवाना निवासी राज नगर और ऋषभ रील निवासी अशोक नगर, के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवराज ने पुलिस को बताया कि आरोपियो ने उसका अखंड नगर में रास्ता रोक लिया और शराब पार्टी के लिये एक हजार रूपये देना पड़ेगा ,तो मैने कहा कि मेरे पास इतना रूपया नही है तो मेरे मना करने पर तीनो ने मेरे साथ मारपीट करने लगे तो मै चिल्लाया तो आसपास के लोग इक_े हो गए। यह देख तीनो जाते जाते बोले कि आज तो बच गया आज के बाद तुने हमे शराब पार्टी के लिये रूपये नही दिये तो हम तुझे जान से खत्म कर देंगे।