इंदौर। क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी के रोकथान मे सहायता हेतु सायबर हेल्पलाइन चलायी जा रही है जिसमे आवेदको द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कराई जाती है। आवेदक जितेन्द्र पिता कुँवर सिंह राजपुत के द्वारा उसके खाते से अज्ञात बदमाश द्वारा राशि निकालने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा तत्काल फ्राड इंन्वेस्टीगशन सेल को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया, फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक जितेन्द्र पाल से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक द्वारा एसबीआई बैंक के योनो एप के माध्यम से चेक बुक के लिये आवेदन किया था, जिसका स्टेटस जानने के लिए गूगल से एसबीआई कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया जो की साइबर ठग का नंबर था, ठग द्वारा आवेदक को झूठे विश्वास में लेकर आवेदक से बैंक खाते एवं ओटीपी की जानकारी लेकर आवेदक के खाते से 65,000/- रुपए फ्लिपकार्ट वालेट पर ट्रांसफर किए थे। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर फ्लिपकार्ट कंपनी से संपर्क कर आवेदक की पूरे 65 हजार रुपए उसके खाते मे वापस कराए गए। रुपए वापस मिलने पर प्रसन्न जितेन्द्र राजपुत ने क्राइम ब्रांच को धन्यवाद दिया ।
इंदौर
ऑनलाईन ठगी के 65 हजार रिटर्न कराए
- 13 Jan 2022