वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा शहर के सभी थानों को निर्देश दिये गये हैं,कि गुमशुदा बच्चों के केसों को गम्भीरता से लेते हुये जल्द से जल्द ढूढकर परिजन को सौपा जाये।
पुलिस थाना बडगोंदा इंदौर द्वारा नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
इन्दौर। 8अक्टूबर को रात्रि 10:30 बजे मांगलिया निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट किया कि मेरी नाबालिक लड़की रोजाना की तरह आज सुबह 9:00 बजे स्कूल जाने के लिए निकली थी जो शाम तक घर वापस नहीं आई। जिस पर थाना बड़गोंदा पर अपराध क्रमांक 508 /21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया।वरिष्ठ अधिकारियोंद्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चो के प्रकरण में दिए गए दिशा निर्देश अनुसार थाना प्रभारी बड़गोंदा अमित कुमार द्वारा टीम गठित की गई। टीम ने संदेही विशाल पिता दिनेश मोहनिया निवासी आकोला थाना तिरला जिला धार पर संदेह होने से संदेही विशाल एवं अपरहता बालिका की तलाश हेतु टीम बनाकर सहायक उप निरीक्षक सुरेश परमार व आरक्षक संदीप को जिला धार भेजा।टीम के द्वारा 14 वर्षीय नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया तथा संदेही विशाल की तलाश करने पर वह नहीं मिला। नबालिक बालिका के कथन धारा 164 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत माननीय न्यायालय महू में कराए जाएंगे एवं आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।
(2) पुलिस थाना तुकोगंज ने महज 12 घंटो के अंदर ढूंढकर, किया परिजनों के सुपुर्द
10 अक्टूबर को गोमा की फेल निवासी फरियादी ने थाना तुकोगंज मे रिपोर्ट किया था कि उसकी 17 वर्ष 04 माह की नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुंसलाकर अपने साथ ले गया।थाना तुकोगंज पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर अपराध क्रमांक 515/2021 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच मे ले लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कमलेश शर्मा द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। और गुमशुदा की तलाश शुरु की गयी । इस दौरान काफी लोगो से पूछताछ की गयी,तथा गुमशुदा की इन्दौर के संभावित स्थानो पर जाकर तलाश की गयी । इसी दौरान गुमशुदा के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर टीम के द्धारा इन्दौर शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र से उक्त गुमशुदा नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर लिया गया फिर उसके परिजनो के सौपा गया ।
(3) पुलिस थाना चंद्रावतीगंज ने,11 साल के गुम बालक को चंद घण्टे मे ढूंढ निकाला।
10 अक्टूबर को थाने पर एक पिता रमेश सूर्यवंशी निवासी पाल कांकरिया थाना चंद्रावतीगंज जिला इंदौर ने थाने पर बताया कि मेरा लड़का मुकेश पिता रमेश सूर्यवंशी उम्र 11 साल का कल दोपहर 3:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है जिसको मैंने तलाश किया पर कोई पता नहीं चला। बाद फरियादी सूचना करता रमेश से पुलिस द्वारा मुकेश का फोटो लेकर थाने के आसपास क्षेत्रों में तथा आसपास के थानों को फोटो भेजकर कर तलाश किया गया,
बालक की पूछताछ के दौरान जानकारी निकाली गई तो थाना नानाखेड़ा जिला उज्जैन पर गुमशुदा मुकेश उसके मामा कमल व मासी राधाबाई उर्फ राजाबाई के साथ थाने पर ही मिला । पिता रमेश सूर्यवंशी को तत्काल थाना नानाखेड़ा रवाना किया गया। अपने पुत्र को सुरक्षित पाकर उसने पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।