Highlights

धौलपुर

ऑपरेशन सुदर्शन चक्र -  50 से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार

  • 18 Apr 2023

धौलपुर। थाना प्रभारी सही राम ने बताया आईजी भरतपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान की शुरुआत की है। जिस अभियान के अंतर्गत जिला पर लगातार कार्यवाही कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। थाना प्रभारी ने बताया सोमवार को सीओ विजय कुमार सिंह के सुपरविजन में पुलिस थाने से करीब आधा दर्जन टीमों का गठन किया गया। पुलिस के जवानों ने सुनियोजित तरीके से 50 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तार सुधा आरोपियों में चोर, बजरी माफिया एवं हार्डकोर अपराधी शामिल हैं। उन्होंने बताया आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस का ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान लगातार जारी रहेगा।
साभार अमर उजाला