Highlights

विविध क्षेत्र

ऑफिस से नहीं मिल रही छुट्टी तो स्टेकेशन का बनाएं प्लान, वेकेशन से है बेहतर

  • 24 Jul 2023

घूमना फिरना काफी हद तक आपकी मेंटल हेल्थ से जुड़ा होता है। जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो आप खुद को नई चीजों में शामिल करते हैं साथ ही नई जगहों को एक्सप्लोर भी करते हैं। ऐसे में आप रिलेक्स महसूस करते हैं और आपका माइंड भी काफी हद तक शांत रहता है। समय के साथ-साथ कई चीजें बदल रही हैं, और अब लोगों के घूमने फिरने का तरीका भी बदल रहा है। वेकेशन की जगह अब लोग स्टेकेशन पर जाने के ऑप्शन को चुन रहे हैं। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं वेकेशन और स्टेकेशन में फर्क, साथ ही यहां जानिए दोनों में से क्या बेहतर है।
वेकेशन और स्टेकेशन को समझने का सबसे आसान तरीका यह है कि वेकेशन के लिए आपको शहर से बाहर जाना होता है। वहीं स्टेकेशन आप अपने शहर में ही कर सकते हैं। घर पर रहकर जब आप बोर हो जाएं और ऑफिस से छुट्टी भी ना मिले तो स्टेकेशन पर जा सकते है।
वैसे तो स्टेकेशन और वेकेशन दोनों के अपने फायदे हैं। वेकेशन पर जाने के लिए आपको कुछ दिन की छुट्टियां चाहिए होती हैं, वहीं जगह सिलेक्ट करने के बाद आपको पहले से बुकिंग करवानी होती है। इसके लिए पहले से पैकिंग और बजट सेटिंग भी करनी पड़ती है। हालांकि, स्टेकेशन के लिए आपको ज्यादा पैकिंग और पहले से बुकिंग नहीं करनी होती वहीं ये कम बजट में निपट जाता है। 
कैसे प्लान करें स्टेकेशन 
स्टेकेशन प्लान करने के लिए अपने वीकऑफ का दिन डिसायड कर सकते हैं। 
एक ऐसी जगह चुनें जहां पर स्पा, स्वीमिंग पूल समेत कुछ एक्टिविटीज भी हों। 
जगह अपने घर से कुछ देर की दूर की ही चुनें।
आप स्टेकेशन दो से चार दिन का कर सकते हैं। ऐसे में बजट सेट करें।
साभार लाइव हिन्दुस्तान