पटना। बिहार की राजधानी पटना में ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ गैंगरेप के मामले में होटल मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बायपास थाना पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। आरोपियों ने छठी कार्यक्रम के नाम पर बीते मंगलवार को ऑर्केस्ट्रा डांसर को बुलाया था। इसके बाद वे डांसर को होटल में ले गए। वहां डांस करवाने के बाद महिला डांसर के साथ 6 लोगों ने गैंगरेप किया। पुलिस अब घटना में प्रयुक्त कार की तलाश कर रही है। साथ ही होटल के कमरे से लेकर बैंक्वेट हॉल परिसर में लगे सीसीटीवी कमरों की जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंदन कुमार समेत महारानी कॉलोनी निवासी सोनू कुमार उर्फ छोटू, आलमगंज के तुलसीमंडी का गौरव कुमार, अगमकुआं के बड़ी पहाड़ी निवासी गणेश कुमार के रूप में हुई है। चंदन होटल का मैनेजर है। पुलिस का कहना है कि जांच में होटल के मैनेजर की संलिप्तता सामने आई है। डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया,होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने भी छानबीन की है। पुलिस तकनीकी अनुसंधान के जरिए घटना की जांच कर रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
पटना
ऑर्केस्ट्रा डांसर से होटल में 6 लोगों ने किया गैंगरेप, चार गिरफ्तार
- 19 Jul 2024