Highlights

खेल

ऑस्ट्रेलिया के नेथन ऐलिस टी20i डेब्यू पर हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने

  • 07 Aug 2021

26-वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नेथन ऐलिस टी20क डेब्यू पर हैट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। ऐलिस ने तीसरे टी20क में बांग्लादेश की पारी की आखिरी 3 गेंदों पर महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। ब्रेट ली (2007) और ऐश्टन एगर (2020) के बाद ऐलिस टी20क हैट्रिक लेने वाले तीसरे आॅस्ट्रेलियाई हैं।