पर्थ। भारत के जसप्रीत बुमराह आज के समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। बुमराह के आने के बाद भारत ने विदेशों में कमाल का प्रदर्शन किया है। खासकर टेस्ट सीरीज में भारत का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इसमें बुमराह का योगदान काफी अहम है। उनका एक्शन भी बाकी तेज गेंदबाजों से काफी अलग है और इस वजह से भी उन्हें विकेट लेने में आसानी होती है। अपने खास एक्शन के चलते बुमराह काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने बुमराह के एक्शन की नकल की है। निक मैडिसन ने बाएं हाथ से सटीक यॉर्कर करने की कोशिश की है।