खंडवा ,(एजेंसी)। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में एक श्रद्धालु के साथ अब तक की सबसे बड़ी चोरी हुई है। राजस्थान से आए श्रद्धालु की क्रेटा कार से सवा लाख नकदी और 4 तोला सोना चोरी हो गया है। उन्होंने प्रसादालय के पास डैम रोड पर कार पार्क की थी। वे ज्योतिर्लिंग दर्शन करने गए, इतनी देर में घात लगाए बदमाश ने कार का शीशा तोड़कर वारदात कर दी। घटना रविवार सुबह की है।
राजस्थान के उदयपुर निवासी अरविंद सिंह चुंडावत ने मांधाता पुलिस से शिकायत की। बताया कि वे लोग सुबह 7 बजे ओंकारेश्वर पहुंच गए थे। दर्शन की जल्दबाजी में कार को प्रसादालय के पास मेन रोड पर खड़ी कर दी थी। साथ में परिवार की महिलाएं भी थी, जिन्होंने अपना पर्स और ज्वेलरी कार की सीट पर रख दी थी। किसी बदमाश ने ड्राइवर साइड वाला कांच तोड़कर सोना और नकदी चोरी कर ली।
चोरी हुए सामान में एक पीला कलर का लेडीस पर्स, जिसमें दो सोने की अंगूठी, दो सोने के कान के झूमके थे, इस तरह चार तोले का सोना था। कीमत 3 लाख रुपए है। एक लाख 5 हजार रुपए नकद राशि थी। इनके अलावा एक मोबाइल, लेडीस पर्स, दो डेबिट कार्ड, तीन आधार कार्ड, एक पेनकार्ड, एक वोटर आईडी था।
इधर, मांधाता पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना को कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज ओंकारेश्वर में पुलिस फोर्स तैनात हैं। इसके बाद भी मेन रोड़ पर कार का ग्लास तोड़कर वारदात हो जाती हैं।
ग्वालियर
ओंकारेश्वर में कार से 4 लाख की चोरी, कांच तोड़कर वारदात की; राजस्थान से आए थे श्रद्धालु
- 20 Aug 2024