Highlights

मनोरंजन

ओटीटी नहीं होता तो करनी पड़ती भाभी और मां की भूमिकाएं - सोहा अली खान

  • 14 Sep 2022

नब्बे के दशक की घर बैठी अभिनेत्रियों को ओटीटी पर काम करने के अच्छे मौके मिल ही रहे है। साथ ही ऐसी अभिनेत्रियों को भी अच्छे मौके मिल रहे है, जिनका फिल्मों में करियर कुछ खास नहीं रहा है। अमेजन प्राइम वीडियो की  वेब सीरीज 'हश हश' में  जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रहीं सोहा अली खान का मानना है कि अगर ओटीटी नहीं होता तो फिल्मों में उन्हें मां और भाभी की भूमिकाएं करनी पड़ती।
जी 5 की सीरीज 'कौन बनेगा शिखरवती' के बाद सोहा अली खान की नई वेब सीरीज हश हश प्राइम वीडियो पर आने वाली है। सोहा अली खान इस सीरीज में जर्नलिस्ट सायबा की भूमिका निभा रही थी। इस सीरीज के ट्रेलर लॉन्च पर जहां सभी कलाकार अपने किरदार के बारे में बताने से कतरा रहे थे। वहीं, सोहा अली खान ने अपने किरदार के बारे में बता दिया। अपनी इस भूमिका को लेकर सोहा अली खान इसलिए ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि वह रियल में भी जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन वह अभिनेत्री बन गईं। सोहा अली खान कहती हैं, जर्नलिस्ट बनना मेरा ड्रीम था। जो किसी कारणवश पूरा नहीं हुआ। अपने उस ड्रीम को अब इस सीरीज में मैंने पूरा कर लिया। 
साभार अमर उजाला