Highlights

मनोरंजन

'ओपेनहाइमर' को 7 अवॉर्ड

  • 11 Mar 2024

अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में 96वें अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2024 का आयोजन हुआ. इस सेरेमनी में ओपनहाइमर फिल्म को बड़ी जीत हासिल हुई. फिल्म के एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला. एक्टर किलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर और क्रिस्टोफर नोलन ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता. दूसरे नंबर पर एमा स्टोन की फिल्म पूअर थिंग्स रही. ऑस्कर्स 2024 के मंच पर जॉन सीना ने न्यूड पहुंचकर खूब हलचल भी मचाई. 
बेस्ट पिक्चर
डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपनहाइमर ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता. ऑस्कर्स 2024 में ओपनहाइमर को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें से 7 में फिल्म ने अवॉर्ड जीते. इसमें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर भी शामिल है.
बेस्ट एक्ट्रेस
एमा स्टोन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड. स्टेज पर एक्ट्रेस इमोशनल हुईं. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी ड्रेस फट गई है और उनकी आवाज चली गई है. 
बेस्ट डायरेक्टर
फिल्म ओपनहाइमर के लिए डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड. ये बतौर डायरेक्टर उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड है.
बेस्ट एक्टर 
फिल्म ओपनहाइमर के लिए एक्टर किलियन मर्फी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड. स्टार्स ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दी. ये किलियन का पहला ऑस्कर अवॉर्ड है.
एक्टर्स को किया गया याद
साल 2023 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. हम सभी ने कई नामी स्टार्स को इस साल खोया. ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी ऑस्कर्स में दुनिया छोड़ गए सितारों को याद किया गया. सेरेमनी के 'इन मेमोरियम' सेगमेंट में फेमस सिंगर Andrea Bocelli और उनके बेटे Matteo Bocelli ने 'टाइम टू से गुडबाय' गाना परफॉर्म कर दिवंगत सितारों को श्रद्धांजलि दी.  
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर-बेस्ट सॉन्ग 
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए फिल्म ओपनहाइमर के Ludwig Göransson को मिला. वहीं बिली आइलिश को बार्बी फिल्म में अपने गाने के लिए बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट साउंड
कॉमेडियन जॉन मुलेनी ने बेस्ट साउंड का ऑस्कर अवॉर्ड प्रेजेंट किया. ये अवॉर्ड फिल्म द जोन ऑफ इंटेरेस्ट ने जीता. 
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
डायरेक्टर वेस एंडरसन को अपनी फिल्म द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर के लिए लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला.
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड किलियन मर्फी की फिल्म ओपनहाइमर को मिला. अवॉर्ड रिसीव करने से पहले सिनेमैटोग्राफर Hoyte Van Hoytema ने डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन को गले लगाया.
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड द लास्ट रिपेयर शॉप को मिला. वहीं बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म 20 डेज इन मारीयूपोल का अवॉर्ड को मिला. ये फिल्म यूक्रेन और रूस के युद्ध को दर्शाती है. डॉक्यूमेंट्री डायरेक्टर ने अपनी स्पीच ने कहा- काश मैं ये फिल्म न बनाता, काश मुझे इसकी जरूरत न पड़ती. काश रूस ने यूक्रेन पर हमला न किया होता. मैं रूस से आग्रह करता हूं कि यूक्रेन के सभी बंदियों को छोड़ दें. मैं अतीत को नहीं बदल सकता. लेकिन ये जरूर कहूंगा कि यूक्रेन युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को कोई नहीं भुला सकता.
साभार आज तक


न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 2-0 से जीत से टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में भारी फेरबदल, भारत शीर्ष पर बरकरार
दुबई। ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया है। क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे मुकाबले में कंगारुओं ने तीन विकेट से जीत हासिल की। 279 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। एक वक्त टीम ने 34 रन पर चार विकेट और 80 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी के बीच हुई 140 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
मार्श 80 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन कैरी ने 98 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, आखिर में कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 32 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से जीत दर्ज करने में मदद की। कंगारुओं की इस जीत से कुछ समय पहले तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर कब्जा जमाए बैठी न्यूजीलैंड की टीम अब तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। पहले उसे भारत ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर पहले से दूसरे पायदान पर खिसकाया और अब ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे स्थान पर खिसका दिया है। ऑस्ट्रेलिया अब खुद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि, इस मैच से भारत के शीर्ष स्थान पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका का मौजूदा हाल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की मौजूदा अंक तालिका की बात करें तो भारत का अंक प्रतिशत 68.51 है और वह पहले स्थान पर काबिज है। उसने अपने नौ में से छह मुकाबले जीते हैं और दो में हार मिली है। एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। भारत के 74 अंक हैं। वहीं, न्यूजीलैंड पर दूसरे टेस्ट में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 62.50 हो गया है। कंगारुओं ने अभी तक 12 टेस्ट खेले हैं और आठ में जीत हासिल की है। तीन में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार मिली है और एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। न्यूजीलैंड को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। उसने अभी तक छह टेस्ट खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है। दो में कीवी टीम को हार मिली है। कीवी टीम 36 अंक और 50 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर लुढ़क गई है। 
बांग्लादेश 50 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान का अंक प्रतिशत 36.66 है और वह पांचवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज 33.33 अंक प्रतिशत के साथ छठे और दक्षिण अफ्रीका 25 अंक प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर है। भारत से पांचवें टेस्ट में हारने के बाद इंग्लैंड का अंक प्रतिशत गिरा है। उसका अंक प्रतिशत 19.44 से घटकर 17.5 हो गया है। हालांकि, टीम आठवें स्थान पर बनी हुई है। इंग्लैंड ने अभी तक 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में 10 टेस्ट खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है। छह मैच हारे हैं और एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। श्रीलंका का अंक प्रतिशत शून्य है और वह नौवें स्थान पर है।
साभार अमर उजाला