Highlights

मनोरंजन

ओपेनहाइमर: नितेश भारद्वाज ने सेक्स सीन पर किया डायरेक्टर नोलान का सपोर्ट

  • 25 Jul 2023

क्रिस्टोफर नोलान डायरेक्टेड फिल्म 'ओपेनहाइमर' रिलीज के बाद से ही अलग-अलग कारणों के चलते सुर्खियों में है। दरअसल फिल्म में एक सीन है जहां ओपेनहाइमर का रोल प्ले कर रहे सिलियन मर्फी अपनी गर्लफ्रेंड जीन टैटलोक के साथ सेक्स करने के दौरान भगवद गीता की एक लाइन कहते हैं। इस सीन पर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है और अब महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके एक्टर नितेश भारद्वाज ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक नितेश भारद्वाज ने TOI के साथ बातचीत में कहा, "युद्ध क्षेत्र के बीच में गीता आपको आपकी कर्म के महत्व का अहसास कराती है। लाक्षणिक तौर पर देखा जाए तो हम सभी अपने जीवन में संघर्ष कर रहे हैं, खासतौर पर भावनात्मक रूप से, तो भावनाएं हमारा युद्धक्षेत्र हैं। श्लोक नंबर 11.32 अर्जुन से इसलिए कहा गया था ताकि वह एक योद्धा के तौर पर युद्धक्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को समझें, क्योंकि बुराई से लड़ना उसका काम है। कृष्ण के पूरे श्लोक को ठीक से समझा जाना चाहिए।"
नितेश भारद्वाज ने बताया, "वह कहते हैं कि मैं ही अनंत समय हूं जो सब खत्म कर देगा। तो हर कोई वैसे भी मर जाएगा अगर तुम उसे नहीं मारोगे। इसलिए तुम अपना कर्म करो।" नितेश ने कहा कि जब ओपेनहाइमर ने एटम बॉम्ब बनाया और इसे जापान की ज्यादातर आबादी को खत्म कर देने के लिए इस्तेमाल किया गया तो उसने खुद अपने आप से यह सवाल किया कि क्या उसने अपना कर्म ठीक से किया है? उसके फेमस इंटरव्यू के दौरान उसकी आंखो में आंसू दिखे थे, जिसका मतलब है कि उसे शायद अपने कर्म का प्रायश्चित था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान