Highlights

खेल

ओपनर के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले रोहित शर्मा

  • 04 Oct 2019

वनडे-टी20I के बाद टेस्ट में शतक 
विशाखापत्तनम
'गांधी-मंडेला ट्रोफी' का आगाज हो चुका है। 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने बेजोड़ शतक जड़ा। विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में 176 रन बनाने के दौरान उन्होंने कई रेकॉर्ड बना डाले। रोहित को वनडे और इंटरनैशनल टी-20 का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज पहले ही माना जाता है। वहां वह ओपनिंग करते हुए शतक जड़ चुके थे। अब जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए शतक ठोका तो उनका नाम एक खास लिस्ट में शामिल हो गया।
ओपनर के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की। रोचक बात यह है कि रोहित पहले या यूं कह लें कि वह ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय ओपनर हैं, जबकि ओवरऑल दुनिया के 8वें क्रिकेटर हैं। रोहित के नाम वनडे में 25 (ओवरऑल 27 शतक हैं) और इंटरनैशनल टी-20 में वर्ल्ड रेकॉर्ड 4 शतक दर्ज हैं। ये सभी शतक उन्होंने ओपनिंग करते हुए ही बनाए हैं।
तीनों फॉर्मेट में ओपनर के तौर पर शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित के अलावा वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल, न्यू जीलैंड के ब्रेंडन मैकलम, मार्टिन गप्टिल, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, पाकिस्तान के अहमद शहजाद, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और बांग्लादेश के तमीम इकबाल शामिल हैं। गेल ने ओपनर के तौर पर टेस्ट में 15, वनडे में 25 और इटरनैशनल टी-20 में 2 शतक हैं।