Highlights

देश / विदेश

ओमिक्रॉन : बढ़ते केसों बेची कुछ राज्यों ने बढ़ाई सख्ती

  • 27 Dec 2021

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच कुछ राज्यों ने अब सख्ती भी बढ़ा दी है। रविवार को अकेले महाराष्ट्र में ही ओमिक्रॉन के 31 केस दर्ज किए गए थे और केरल में 19 केस। वहीं, तेलंगाना में तीन, चंडीगढ़ में 2 और हरियाणा में ओमिक्रॉन का एक केस दर्ज किया गया। यही नहीं, मध्य प्रदेश और हिमाचल में भी पहली बार ओमिक्रॉन के केस सामने आए। संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए बहुत से राज्यों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। देखिए इन राज्यों की लिस्ट:
राजधानी में नाइट कर्फ्यू
रविवार को दिल्ली ने ऐलान किया कि सोमवार यानी आज से रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। दिल्ली में रविवार को कोरोना के 290 मामले आए और एक मरीज की जान भी गई। बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में तेजी से उछाल आया है। संक्रमण के नए मामले पिछले 6 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।
कर्नाटक में भी लगा नाइट कर्फ्यू
कर्नाटक ने 28 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। यह कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा और 10 दिनों तक जारी रहेगा। राज्य में वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक की सीएम बसवाराज बोम्मई की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान