Highlights

इंदौर

ओमेक्स समूह के तीन ठिकानों पर आयकर की जांच

  • 15 Mar 2022

इंदौर। रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स समूह के इंदौर स्थित तीन ठिकानों पर आयकर विभाग ने सोमवार सुबह से जांच शुरू की। चंडीगढ़ से आया अधिकारियों का दल इस कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इंदौर में हो रही यह कार्रवाई देशभर में इस समूह के ठिकानों पर जारी जांच का हिस्सा है।
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग के दल ने ओमेक्स कंपनी के एबी रोड स्थित आर्बिट मॉल के साइट आफिस के साथ इसके दो अधिकारियों के निपानिया स्थित घरों पर भी जांच की। इस दौरान समूह से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए आयकर के इंदौर दफ्तर बुलाया गया। कार्रवाई में इंदौर के अधिकारियों से भी मदद ली जा रही है। कार्रवाई के दौरान सोमवार शाम तक कंपनी के ठिकानों से तमाम दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक रिकार्ड जब्त किए गए। विभागीय सूत्रों के अनुसार इन दस्तावेजों को नोएडा भेजा जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इंदौर में कंपनी के ठिकानों से अब तक नकद भी बरामद किए गए हैं।