Highlights

खेल

ओलंपिक में चांदी जीतने वालीं चानू मिली सचिन तेंदुलकर से

  • 12 Aug 2021

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू ने आज पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। मुलाकात के बाद वह काफी खुश नजर आईं। इस दौरान उन्होंने कहा, क्रिकेट के भगवान सचिन द्वारा कहे गए प्रेरणादायी शब्द हमेशा उनके साथ रहेंगे। वहीं सचिन ने भी चानू के साथ हुई मुलाकात को यादगार बताया। 
मुलकात के बाद मीराबाई चानू ने ट्वीट कर लिखा, आज सुबह सचिन तेंदुलकर सर के साथ मुलाकात बेहद खास रही, इस दौरान उनके द्वारा कहे गए ज्ञान और प्रेरणा के शब्द हमारे साथ हमेशा रहेंगे। वास्तव में उन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया। 
उधर सचिन तेंदुलकर ने भी मीराबाई चानू से मुलाकात करने के बाद ट्विटर पर फोटो शेयर की। टीम इंडिया के पूर्व मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन ने ट्वीट कर लिखा, मीराबाई चानू मुझे भी आपसे मिलकर उतनी ही खुशी हुई, मणिपुर से टोक्यो तक की आपकी प्रेरक यात्रा के बारे में बात करके बहुत अच्छा लगा, आने वाले वर्षों में आपको और सफलता मिले, मेहनत करना जारी रखें।  सचिन के इस ट्वीट के बाद चानू ने उनका आभार जताया।