इंदौर। ट्रैफिक पुलिस द्वारा अधिकतम गति सीमा का उलंघ्घन कर तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर इंटरसेप्टर व्हीकल, स्पीड राडार गन से कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में बुधवार को एसीपी सुनील शर्मा के नेतृत्व में सूबेदार राजेन्द्र सिंह चौहान, सूबेदार काजि़म हुसैन रिजवी द्वारा रेडिसन-स्टार चौराहा रोड पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने वाले 12 वाहनों पर कार्यवाही की।
कार्यवाही के दौरान डम्पर क्रमांक एमपी10-एच-0849 को गति सीमा का उल्लंघन करने पर रोका गया। बात करने पर चालक शराब पिया हुआ पाया गया। इस पर पुलिस ने डम्पर जप्त कर यातायात थाना खड़ा किया गया। इस दौरान ट्रैफिक जवानों ने वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत भी र्दी।
अभियान जारी रहेगा
डीसीपी अग्रवाल के अनुसार गति की अति के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, साथ ही असमय दुखद मौतें भी सामने आ रही है। गति की अति को नियंत्रित करने के लिए यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा इंटरसेप्टर वाहन के साथ नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन अभियान लगातार जारी रहेगा।
इंदौर
ओवरस्पीड डंपर चालक ने पी रखी थी शराब, इंटरसेप्टर ने 12 तेज रफ्तार वाहन
- 11 May 2023