सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र में अनोखा मामला सामने आया है। यहां धोखे से युवती को बुलाकर एक युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और मंगलसूत्र पहना दिया। फिर सेल्फी लेकर उसे वायरल कर दिया। इससे युवती की शादी टूट गई। युवती की शिकायत पर मंगलवार को अनपरा पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी तय हो गई है। इस बीच जान पहचान वाले एक युवक ने सोमवार को उसे मिलने के लिए बुलाया। धोखे से उसकी मांग में सिंदूर भरकर गले में मंगलसूत्र डाल दिया।
युवक ने उसके साथ सेल्फी भी ली और उसे वायरल कर दिया। इससे उसकी शादी टूट गई। युवती के मुताबिक युवक दूसरे धर्म का है। उसकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए उसने ऐसा किया है। थानाध्यक्ष श्रीकांत राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
साभार अमर उजाला
उत्तर-प्रदेश
...और टूट गई शादी: युवती को बुलाया और धोखे से मांग में सिंदूर भरकर पहना दिया मंगलसूत्र
- 13 Jul 2022