Highlights

मनोरंजन

केआरके को अभी जेल में ही गुजारनी होगी रात, जमानत याचिका पर 5 सितंबर को होगी सुनवाई

  • 03 Sep 2022

अभिनेता और सेल्फ क्रिटिक कमाल आर खान यानी केआरके की मुसीबतें अभी कम होती नहीं दिख रही हैं। केआरके को 29 अगस्त को देर रात मलाड पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था। केआरके ने तुरंत जमानत के लिए याचिका दी लेकिन सुनवाई दो सितंबर के लिए टाल दी गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को बोरीवली में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन जज के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई सोमवार तक स्थगित कर दी गई है।
केआरके को अभी जेल में रात बितानी पड़ेगी। उनकी जमानत याचिका पर अब 5 सितंबर को सुनवाई होगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 'केआरके के नाम से मशहूर कमाल राशिद खान विवादित ट्वीट के मामले में अभी जेल में रहेंगे क्योंकि उनकी जमानत पर सोमवार तक सुनवाई स्थगित कर दी गई।'
पुराने ट्वीट में फंसे केआरके
केआरके को 2020 में किए गए विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार गया। वह दुबई से लौटे थे। पुलिस ने पहले उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ की। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद केआरके को सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान