बिहार के गया जिले के बोधगया थाना इलाके में बुधवार को कुएं में गिरे एक सुअर को बचाने के दौरान तीन युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जानी बिगहा गांव में बुधवार की सुबह एक पालतू सुअर एक पुराने कुएं में जा गिरा। वहीं पर खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। जिसके बाद पूरा मामला सामने आया। बोधगया के थाना प्रभारी नीतेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान रविन्द्र मांझी, जितेन्द्र मांझी और वीरेन्द्र मांझी के रूप में की गई है।
राज्य
कुएं में गिरे सुअर को बचाने के चक्कर में 3 लोगों की मौत, दम घुटने से गई जान
- 24 Jun 2021