मुरैना में परिवार का आरोप, हत्या कर फेंका गया
मुरैना। मुरैना में 14 महीने की बच्ची और उसके पिता के शव बुधवार सुबह कुएं में मिले। मामला जौरा थाना इलाके के परसोटा गांव का है। परिवार का आरोप है कि हत्या के बाद दोनों के शवों को कुएं में फेंका गया है।
मातादीन धाकड़ (30) और उसकी बेटी गुडिय़ा के शव खेत में बने कुएं में देखे गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया। मृतक की बहन रामबिलासी ने बताया कि भाई खेती करता था। कुछ लोग उधार पैसे देकर उसके साथ दारू पार्टी करते थे। मंगलवार रात 8.30 बजे फोन पर भाई से बात हुई थी। उसने बताया था कि वह कुछ लोगों के साथ है। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।
बेटी को चाऊमीन खिलाने का कहकर ले गया था-
परिवार का कहना है कि मातादीन मंगलवार शाम बेटी को चाऊमीन खिलाने की बात कहकर ले गया था। उसने कहा था कि वह परसोटा तिराहे जा रहा है। वहां चाऊमीन नहीं मिली तो वह कैलारस चला गया था। जौरा के विधायक सूबेदार सिंह रजौधा भी मौके पर पहुंचे। विधायक ने परिवार से बात की।
18 साल पहले पिता की कुएं में गिरने से मौत हुई थी-
मातादीन धाकड़ के पिता की मौत 18 साल पहले कुएं में गिरने से हुई थी। उस समय भी परिजन ने हत्या के आरोप लगाए थे।
30 बीघा जमीन मातादीन और चाचा के नाम है-
मातादीन और चाचा के नाम 30 बीघा के लगभग जमीन परसोटा में है। मातादीन की शादी 5 साल पहले कैलारस के पास रिठौनिया गांव में हुई थी। एक लडक़ी और एक लडक़ा है। बहन रामबिलासी सबलगढ़ के पास ग्राम कुतघान में ब्याही है।
मुरैना
कुएं में मिले 14 महीने की बच्ची, पिता के शव
- 06 Jul 2023