पुलिस मामले की जांच कर रही, युवक के पिता सीहोर पहुंचे
सीहोर। सीहोर के मंडूला गांव में स्थित कुएं में मिली 2 अज्ञात लाश। यह लाश एक लड़के और लड़की की है। ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस खोज बीन में लगी हुई हैं।
दोनों लाशों की पहचान हुई
दोनों लाशो की पहचान हो गई है, युवक मनीष मरण उम्र 18 साल ग्राम पिपलनेर गांधीनगर भोपाल का निवासी है और लड़की उम्र 16 साल एमपी नगर जोन टू की निवासी है। मृतक युवक के पिता रात को सीहोर आए और मंडी पुलिस थाने भी पहुचे जहां उन्होंने पुलिस से चर्चा की। दोनों लाशो का पोस्टमार्टम बुधवार की सुबह होगा। एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि मामला प्रथम दृस्टि में आत्महत्या का लग रहा है, अभी जांच जारी है।
सीहोर
कुए में मिली युवक- युवती की लाश
- 27 Jul 2022