Highlights

खेल

केएल राहुल के विकेट को लेकर विवाद

  • 25 Oct 2021

नई दिल्ली.  टी-20 वर्ल्डकप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार हुई है. वर्ल्डकप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने भारत को हराया है. लेकिन इस मैच में केएल राहुल के विकेट को लेकर काफी विवाद हो रहा है. ट्विटर पर लोगों का दावा है कि केएल राहुल जिस बॉल पर आउट हुए, वो नो बॉल थी. 
सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा शाहीन आफरीदी की उस बॉल का स्क्रीनशॉट साझा किया गया है, जिसपर केएल राहुल आउट हुए हैं. उसमें शाहीन का पैर क्रीज़ से हल्का-सा बाहर दिखाई पड़ रहा है, ऐसे में हर कोई सवाल कर रहा है कि अगर ये नो बॉल है तो फिर दी क्यों नहीं गई. 
फैंस द्वारा इस तरह की अंपायरिंग पर सवाल खड़े किए गए हैं, साथ ही इस विकेट को भारत की हार का एक बड़ा कारण बताया गया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओपनिंग पूरी तरह से फेल रही, इसी वजह से भारत बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा. 

साभार - aajtak.in