Highlights

मनोरंजन

केकेके-11 में अर्जुन बिजलानी की जीत पर श्वेता तिवारी ने उठाए सवाल

  • 27 Jul 2021

खतरों के खिलाड़ी 11 शो टीवी पर धमाल मचा रहा है. शो को शुरू हुए सिर्फ दो हफ्ते हुए हैं. लेकिन पॉपुलैरिटी की रेस में सबसे आगे बना हुआ है. फैंस का शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स स्टंट्स के अलावा कंटेस्टेंट्स की मस्ती भी दिखा रहे हैं. महज दो हफ्तों में ही यह शो आॅडियंस का फेवरेट बन गया है. लेकिन कलर्स के सबसे हिट शो पर दूसरे हफ्ते में ही फेवरेटिज्म को लेकर सवाल उठने लगे हैं. यह सवाल किसी और ने नहीं, बल्कि शो की कंटेस्टेंट श्वेता तिवारी ने बीते एपिसोड में उठाए, जिसके बाद कलर्स का हिट शो सवालों के घेरे में आ गया है. जानिए क्या है पूरा मामला...
दरअसल, इस वीकेंड के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ङ मेडल के लिए एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आए. सभी ने स्टंट्स पूरी शिद्दत के साथ किए. लेकिन फाइनल स्टेज में अर्जुन बिजलानी और विशाल आदित्य सिंह ही पहुंच सके. ङ मेडल पाने के लिए दोनों ने एक दूसरे को स्टंट में कड़ी टक्कर दी. ङ मेडल के लिए फाइनल टास्क इस वीकेंड का सबसे मुश्किल टास्क रहा. आखिरी स्टंट पानी के अंदर किया गया. विशाल के लिए यह सबसे ज्यादा चैलेंजिंग था, क्योंकि उन्हें स्विमिंग नहीं आती है. लेकिन फिर भी उन्होंने पीछे हटने के बजाए टास्क करने का फैसला किया. इस टास्क में अर्जुन और विशाल को रेस्क्यू आॅपरेशन करना था.