Highlights

इंदौर

कुक का अपहरण कर चाकू मारा, आईटीआई चौराहे पर ले जाकर घायल किया

  • 10 Oct 2023

इंदौर। हीरा नगर इलाके में रात में कुक का अपहरण कर पांच बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी उसे आईटीआई चौराहे के पास बेसुध छोडक़र भाग गए। यहां लोगों ने उसे उठाया। रात में उपचार के लिये एमवाय अस्पताल भेजा। बताया जाता है कि अपहरणकर्ताओं से कुक का पुरानी रंजिश चली आ रही है। उसने पहले भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। युवक का जहां अपहरण हुआ और जिस जगह हमला किया उसके बीच रात में पुलिस का चैकिंग पाइंट लगा था।
हीरानगर इलाके के गौरीनगर में रहने वाले सतीश (32) पुत्र हरिशंकर चौहान को सोनू चौरसिया और उसके साथियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। सतीश ने बातचीत में बताया कि रात में करीब साढ़े आठ बजे के लगभग सोनू ओर उसके चार अन्य साथी दो बाइक से इलाके में पहुंचे। वह पैदल जा रहा था। इस दौरान चाकू अड़ाकर उसे बाइक पर बैठा लिया। वही आईटीआई चौराहे के पास ले गए और यहां मारपीट करते हुए उसे चाकू मार दिए। इसके बाद वह बेहोश हो गया। बाद में कुछ राहगीरों ने उसके मुंह पर पानी डाला। होश में आने के बाद कॉल कर परिवार को जानकारी दी। इधर सतीश को उपचार के लिये अस्पताल भेजा।
पूर्व में की थी शिकायत
सतीश ने बताया कि आरोपियों से पहले की रजिंश चली आ रही है। पहले भी शिकायत की जा चुकी है। इस मामले में वह राजीनामे को लेकर धमका रहे थे। बताया जाता है कि गौरीनगर से जब आरोपी सतीश का अपहरण कर बाइक पर आईटीआई तक ले गए। तब बापट चौराहे पर हीरानगर पुलिस चैकिंग पाईंट लगाकर गुंडे बदमाशों की धरपकड़ कर रही थी।