Highlights

इंदौर

कुख्यात पैडलर अब जहरीली शराब के साथ पकड़ाया

  • 08 Dec 2023

इंदौर। चंदन नगर पुलिस ने कुख्यात पैडलर विजय काला को जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वह तीन-चार बार पहले भी ड्रग्स बेचने के मामले में पकड़ा चुका है। अब उसे जेल भेजा जा रहा है।
चंदन नगर टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया कि बदमाश सचिन और सुनील को डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था। आरोपियों ने कबूला था कि उन्होंने यह माल रामानंद नगर के विजय काला से लिया है। तब से पुलिस उसे तलाश रही थी। गुरुवार को टीम ने दबिश देकर उसे स्कीम-71 से गिरफ्तार किया है।
मकान तोड़ेगा प्रशासन
एसीपी नंदिनी शर्मा के अनुसार जेल से छूटने पर यदि वह फिर ड्रग्स सप्लाय करता है तो उसका मकान तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, अफसरों ने सभी थाने वालों को निर्देश दिए हैं कि वे भी क्षेत्रीय पार्षदों और रहवासियों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चलाएं।