इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा-निदेर्शानुसार इंदौर जिले में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। जिले में शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपराधियों के प्रभाव को समाप्त करने की मुहिम पहुंच गई है।
कलेक्टर मनीष सिंह और पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे के मार्गदर्शन में कल एक बड़ी कार्रवाई करते हुये सांवेर क्षेत्र के जेतपुरा गांव में आदतन अपराधी पिन्टू उर्फ अमित चौहान का तीन हजार वर्ग फीट पर बने मकान को जमींदोज किया गया। यह कार्रवाई पुलिस और प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई। ऑपरेशन प्रहार में आदतन अपराधी पिन्टु उर्फ अमित चौहान निवासी जैतपुरा का लगभग 3000 स्क्वेयर फीट पर बने मकान को ध्वस्त किया।
इंदौर
कुख्यात बदमाश का अवैध मकान ढहाया, तीन हजार वर्ग फीट शासकीय भूमि कराई गयी मुक्त
- 06 Apr 2022