Highlights

इंदौर

कांग्रेस अध्यक्ष चड्ढा ने कन्याओं के पेर पूज कर लिया आशीर्वाद

  • 09 Oct 2024

इंदौर। संस्था अभिराज गरबा महोत्सव के संरक्षक हिमांशु यादव ने बताया कि संस्था अभीराज गरबा महोत्सव द्वारा सपना संगीता के सामने पटेल नगर बगीचे में विगत 42 वर्षों से लगातार कराए जा रहे रंगा रंग गरबा महोत्सव के साथ साथ कई प्रकार के धार्मिक आयोजन भी किए जाते हैं।
कल आयोजन में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा शामिल हुऐ जिन्होंने पंडाल में गरबा करने वाली छोटी-छोटी बच्चियों के पेर पूजन कर बालिकाओं को उपहार दिए साथ ही माता रानी से प्रार्थना भी की । इस मौके पर आनंद नंदवाल, गिरीश जोशी, मनीष नंदवाल, लोमेश पाल, रवि यादव, सुनील कुशवाह उपस्थित थे।