Highlights

इंदौर

कांग्रेस के खिलाफ चुनाव में लड़ेंगे कानूनी लड़ाई

  • 11 Sep 2023

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी की विधि प्रकोष्ठ के लगभग 300 वकीलों को रविवार को भाजपा कार्यालय में चुनावी प्रशिक्षण दिया गया।  भारतीय जनता पार्टी ने 2023 के चुनाव के लिए विधि प्रकोष्ठ को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।  हर विधानसभा से पांच पांच वकीलों की टोली को प्रशिक्षित किया गया है जो प्रशासन और पुलिस से संपर्क रख चुनाव के समय भाजपा प्रत्याशियों की कानूनी मदद और कांग्रेसियों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।  
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर की नौ बार की संासद और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन,सहित शहर इंदौर के महापौर और पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा मध्य प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज द्विवेदी थे। मंच पर अतिथियों के साथ ही विधि प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के सह प्रभारी अमित सिंह सिसोदिया, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज शर्मा, जबलपुर से आए एडवोकेट विजय पांडे, दिल्ली हाई कोर्ट से प्रशिक्षण देने आए नीरज जी इंदौर संभाग के प्रभारी श्री देवेंद्र सिंह यादव, ज़िला इंदौर ग्रामीण के संयोजक भूपेंद्र सिंह कुशवाह व इंदौर नगर संयोजक निमेश पाठक  मौजूद थे।  प्रशिक्षण शिविर में ताई ने कहा कि भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सलाहकार, भाजपा प्रत्याशियों को कंट्रोवर्सी वाले बेतूके बयानों से बचने की सलाह दे।  उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि पहले चुनाव में एक दो वकील केवल कानूनी सलाह देने तक ही सीमित रहते थे, अब बड़ी संख्या में अभिभाषणगण चुनावी जिम्मेदारी उठाएंगे।  महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी को चुनावी समय में किस तरह से वकील पटखनी दे सकते हैं इस बारे में जानकारी दी।  उन्होंने आलोट विधानसभा के चुनाव का उदाहरण भी इस दौरान दिया । विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता मनोज द्विवेदी , जबलपुर से आए विजय पांडे  और दिल्ली से पधारे नीरज जी ने चुनावी आचार संहिता, प्रत्याशियों के फार्म भरवाने से लेकर चुनाव पूरे होने तक की जाने वाली शिकायतें और कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से अपनी बात मंच पर रखी।  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ ही वंदे मातरम  के गायन से हुई थी । अंत में कार्यक्रम में आभार प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग सह प्रभारी अमित सिंह सिसोदिया ने माना । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जयकारों के नारो के साथ हुआ  । कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत भी इंदौर -उज्जैन संभाग से आए अभिभाषकों ने किया ।