शिवराज ने कर्नाटक चुनाव में जनसभा को संबोधित किया
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी दौरे पर कर्नाटक गए हैं। बुधवार को उन्होंने चिक्कोडी जिले की हुक्केरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी निखिल कट्टी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की बात करती है। कांग्रेस की पहचान है थ्री-सी। करप्शन, क्राइम और कमीशन। बीजेपी की पहचान रोड और एयर कनेक्टिविटी है। डेवलपमेंट और विकास की राजनीति ही बीजेपी का आधार है। सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।
तीन विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार
केंद्र से सीएम शिवराज को कर्नाटक में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी मिली है। बुधवार को तीन विधानसभा क्षेत्र में सीएम शिवराज ने प्रचार कर रहे हैं। बेलगावी जिले की रामदुर्गा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी चिक्की रेवन्ना के पक्ष में जनसभा करेंगे। साथ ही, गोकक सीट से प्रत्याशी रमेश जारकीहोली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भोपाल
कांग्रेस की पहचान थ्री-सी- करप्शन, क्राइम और कमीशन
- 27 Apr 2023