कमलनाथ ने अरुण यादव को सौंपी कमान
भोपाल। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति को धार देना तेज कर दिया है. विधानसभा वार पार्टी सोशल मैपिंग की तैयारी में है. पार्टी सभी 230 सीटों के सामाजिक और जातिगत समीकरणों की मैपिंग करने की तैयारी में है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस नेता अरुण यादव को जिम्मेदारी दी है.
उम्मीदवार चयन के लिए सोशल मैपिंग
कांग्रेस इस बार चुनाव से पहले सोशल मैपिंग का खाका तैयार कर उम्मीदवार चयन चुनेगी. सिर्फ सोशल मैपिंग ही नहीं बल्कि बीजेपीको घेरने के लिए कांग्रेस ने आरोप पत्र बनाना शुरू कर दिया है. बीजेपी सरकार के मंत्रियों और उनके विभागों से जुड़े मामलों को खंगाला जा रहा है. उसके जरिए कांग्रेस चुनाव के ठीक पहले आरोप पत्र जारी कर बीजेपी को कटघरे में खड़ा करेगी. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस 2023 के चुनाव के लिए हर उस रणनीति पर काम कर रही है जो बीजेपी को घेरने में सफल हो सके.
चौतरफा घेराबंदी
प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भले ही डेढ़ साल का समय बाकी हो लेकिन कांग्रेस पार्टी हर उस रणनीति के तहत खुद को तैयार करने की कोशिश में है जो 2023 के चुनाव में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस को मजबूती दे सके. 2018 के चुनाव परिणाम उसका आत्मविश्वास बढ़ाए हुए हैं. जनता ने तो उसका साथ दिया था. अगर सिंधिया दल न बदलते तो पार्टी सत्ता में होती. यही कारण है कि सर्वे के अलावा दो बड़े नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर कांग्रेस बीजेपी की चौतरफा घेराबंदी करने की तैयारी में है.
बीजेपी का कटाक्ष
कांग्रेस की तैयारियों पर बीजेपी ने निशाना साधा है. प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कांग्रेस गुटों में बंटी पार्टी है. कांग्रेस में एक गुट कमलनाथ, एक दिग्विजय सिंह, एक अजय सिंह और एक अरुण यादव का है. ऐसे में चुनाव में कांग्रेस की कोई भी रणनीति असरदार साबित नहीं होने वाली है.
भोपाल
कांग्रेस का मिशन 2023 - भाजपा को घेरने बड़े प्लान तैयार
- 26 May 2022