नकली खाद की कालाबाजारी का विरोध कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
इंदौर। महू में मानपुर के पास ग्राम खुर्दी मे नकली खाद और खाद की कालाबाजारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे।
दरअसल, बीते दिनों खाद की कालाबाजारी, नकली खाद की बिक्री और जमाखोरी को लेकर मानपुर नगर परिषद अध्यक्ष रवीना यादव के पति पवन यादव जो कि युवा मोर्चा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भी हैं और पार्षद पति अभिषेक उर्फ लालू मित्तल जो कि मानपुर नगर परिषद के वार्ड 9 के पार्षद पति और भाजपा के नेता है। दोनों के खिलाफ बुधवार शाम को नायाब तहसीलदार ने नकली खाद की जमाखोरी और उसकी बिक्री, कालाबाजारी को लेकर उन पर कार्रवाई की थी। इनका गोदाम भी सील किया गया था।
इसके बाद बुधवार करीब रात 1 बजे बजे दोनों अभियुक्तों ने जाकर ताला तोडक़र 259 बोरी में से करीब करीब 220 बोरी डकैती डालकर निकाल ली थी। इसके बाद मानपुर थाने में नायब तहसीलदार ने एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक दोनों ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसके विरोध में एसपी रूपेश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव शक्ति सिंह गोयल, मृणाल पंत, मनमोहन सिंह बैकुंठ पटेल, अमित अग्रवाल, राजकुमार बागड़ी देवेंद्र अग्रवाल, अजय धनावत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इंदौर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन
- 15 Oct 2024