Highlights

भोपाल

कांग्रेस के वॉर रूम में भरा पानी

  • 05 Aug 2024

बेसमेंट में संचालित कॉल सेंटर बंद, हटाने पड़े कम्प्यूटर
भोपाल ,(निप्र)। राजधानी  में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश कांग्रेस कार्यालय  के बेसमेंट में पानी भर गया है। जलभराव के कारण बेसमेंट में बने वॉर रूम और कॉल सेंटर सहित तमाम विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों और प्रभारियों के कमरों में पानी भर गया है। पानी भरने के चलते कॉल सेंटर में लगे कम्प्यूटर्स सहित तमाम उपकरणों को पानी और माइश्चर से बचाने के लिए टेबिलों पर रखा गया है।
कमलनाथ ने कराया था बेसमेंट में आॅफिस तैयार-
कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते पीसीसी के बेसमेंट में आॅफिस तैयार कराया गया था। पीसीसी के बेसमेंट में बड़ा हिस्सा हर बारिश के मौसम में पानी भरने के कारण इसका उपयोग नहीं हो पाता था। कमलनाथ ने तकनीकी विशेषज्ञों और सिविल इंजीनियर्स को बुलवाकर बरसाती पानी का समाधान कराया था। बरसाती पानी की निकासी का इंतजाम करने के बाद बेसमेंट में कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस, एसटी, एससी कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस सहित तमाम विभागों के चेंबर यहां शिफ्ट किए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान वॉर रूम और कॉल सेंटर की शुरूआत की गई थी।
 कक्ष में टपक रहा पानी
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की तीसरी मंजिल पर भी पदाधिकारियों के कक्षों में छत से पानी टपक रहा है। इससे फॉल सीलिंग और फर्श खराब हो रहे हैं। पीसीसी में जो रहे जलभराव और पानी के कारण हो रही दिक्कतों का समाधान करने के लिए एक्सपर्ट्स बुलाए जा रहे हैं।