भोपाल ,(निप्र)। महराष्ट्र चुनाव के लिए तारीख का ऐलान होते ही वहां चुनाव तैयारियों ने तेजी पकड़ ली है। अपने दो दिवसीय प्रवास पर महाराष्ट्र पहुँचे एमपी के पूर्व गृह मंत्री और गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को भंडारा में संघ व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अलग अलग मुलाकात कर आगे की रणनीति पर मंथन किया।
दरअसल महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने सद्भावना बैठकों का कार्यक्रम तय किया है। जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेता एक दूसरे के घर जाकर चुनाव तैयारियों का फीड बेक लेना है। इसी के चलते भंडारा में डॉक्टर मिश्रा ने कार्यकर्ताओ के साथ सामूहिक बैठकों के साथ साथ कई वरिष्ठ नेताओं के साथ सद्भावना बैठकें भी कीं। बैठक में चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा के साथ साथ आगे की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया।
एमपी के पूर्व मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा हरियाणा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस को अपनी जमीनी हकीकत दिख गयी है। उसे समझ मे आ गया है कि हरियाणा के बाद उसकी महाराष्ट्र,झारखंड चुनाव में भी करारी हार होना तय है। इसलिए उसने अभी से ईवीएम का रोना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेताओ ने तो ईवीएम को लेकर भ्रम फैलाने का काम भी शुरू कर दिया है। दिग्विजय सिंह का तो यहां तक कहना है कि हम जीतते तो भी उन्हें ईवीएम पर भरोसा नही होता। मतलब वह अपने नेता राहुल गांधी व कांग्रेस सांसदों की जीत को भी कटघरे में खड़ा कर रहे है।
भोपाल
कांग्रेस की हार तय,इसलिए अभी से ही ईवीएम का रोना शुरू किया—डॉ.मिश्रा
- 17 Oct 2024