Highlights

धार

कांग्रेस जिला प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा:बोले- प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार करने से आहत हूं

  • 12 Jan 2024

धार।  22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है। ऐसे में प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देशभर के कई नेता सहित समाजसेवियों को निमंत्रण दिया जा रहा है।
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को भी निमंत्रण भेजा गया है, हालांकि कांग्रेस नेताओं ने निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। इस निर्णय से पार्टी के कई नेता नाखुश हैं। धार में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने तो कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जिला अध्यक्ष को एक लेटर भी लिखा है, जिसमें निर्णय से खुद को आहत बताया है। ठाकुर ने पत्र में लिखा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण अस्वीकार्य कर दिया गया, जो निर्णय मन को आघात पहुंचाने वाला और पीड़ादायक था।