छोडऩे के एवज में मांग रहे थे 4 करोड़ रुपए की फिरौती, आरोपी हिरासत में
इंदौर। समीपस्थ महू के किशनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया, यहां कांग्रेस नेता के 7 साल के मासूम भतीजे का अपहरण करने के बाद उसे छोडऩे के लिए आरोपियों ने चार करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। जब उन्हें फिरौती नहीं मिली तो उसकी हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। आज सुबह शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
मामला समीपस्थ महू के किशनगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, ग्राम पिगडंबर के कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के भाई जितेंद्र सिंह चौहान के छोटे बेटे हरशु की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने बेटे को छोडऩे के ऐवज में चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। हरशु के पिता का खदान का काम है।
पुलिस के अनुसार, मासूम बालक का रविवार शाम करीब छह बजे घर के पास से अपहरण हुआ था। पुलिस को बलवाड़ा के पास बाई ग्राम में बच्चे का शव मिला है। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो उसे रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले, जिसमें वह जाता हुआ दिखाई दे रहा था। साथ ही पुलिस को एक कार के भी फुटेज मिले थे। खरगोन और किशनगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अपहरणकर्ताओं को जानकारी लग गई थी कि पुलिस में सूचना मिल चुकी है। इस डर से अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के हत्या कर दी। सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉ. हंसराज वर्मा ने बताया कि रात करीब 10 बजे बच्चे के मुंह में कपड़ा डाल कर नाक बंद कर हत्या की गई है।
सायकल चला रहा था। इस बीच वह लापता हो गया। रात 9 बजे फिरौती के लिए पहला फोन आया तो परिवार को लगा कोई मजाक कर रहा होगा। इसके बाद परिवार ने बच्चे को ढूंढऩा शुरू किया। नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह 7.30 बजे बलवाड़ा के पास बच्चे का शव मिला है।
इंदौर
कांग्रेस नेता के भतीजे का अपहरण कर हत्या
- 06 Feb 2023