Highlights

इंदौर

कांग्रेस ने बोली सभी मतदान केंद्रों पर कैमरे लगाए जाएं

  • 10 May 2024

कलेक्टर ने कहा - 61 प्रतिशत कैमरे लगाने पर निर्णय हो चुका है  
इंदौर। लोकसभा चुनाव में भाजपा के द्वारा अपनी जीत का अंतर बढ़ाने के लिए जमकर फर्जी मतदान कराया जा सकता है । ऐसी स्थिति में जरूरी है कि सभी मतदान केदो पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर उसकी रिकॉर्डिंग की जाए ।
यह मांग कांग्रेस के द्वारा  इंदौर के जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह से की गई है । कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने किया । प्रतिनिधि मंडल में इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, प्रमोद टंडन, विनय बाकलीवाल, राजेश चौकसे, राजू भदोरिया, अमन बजाज, दीपू यादव ,पिंटू जोशी, राजा चौकसे शामिल थे ।
जमकर फर्जी मतदान कराया जा सकता है
 इस प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया गया । इस ज्ञापन में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में इंदौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी को भाजपा के द्वारा षड्यंत्र रचकर चुनाव से बाहर करवा दिया गया है । ऐसी स्थिति में अब इंदौर में भाजपा को छोडक़र किसी भी राजनीतिक दल का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है । इस स्थिति का लाभ उठाकर भाजपा के द्वारा मतदान केंद्र पर जमकर फर्जी मतदान कराया जा सकता है । यह फर्जी मतदान इंदौर में भाजपा की जीत की लीड बनाने के लिए किया जा सकता है ।
मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला हो चुका है
 ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि इंदौर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र पर मतदान की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से रिकॉर्डिंग कराई जाए । इस रिकॉर्डिंग का मतदान केंद्र के बाहर मुख्य मार्ग पर एलईडी के माध्यम से प्रदर्शन किया जाए । जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के द्वारा कहा गया कि इस समय 61त्न मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में फैसला हो चुका है । कांग्रेस के द्वारा 100त्न मतदान केदो पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई है । इस पर विचार किया जाएगा ।
सशस्त्र सुरक्षा बल लगाए
 कांग्रेस के द्वारा यह भी कहा गया है कि इंदौर संसदीय क्षेत्र के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात किया जाए । हमें आशंका है कि भाजपा द्वारा अपराधियों के मदद से इन मतदान केंद्र पर कब्जा किया जा सकता है । चुनाव की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए पारदर्शिता जरूरी है । इसके लिए यह कदम उठाने जाना चाहिए ।