Highlights

राज्य

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राजस्थान के छात्र बन रहे हैं 'मुर्गा'

  • 30 Jun 2021

नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर आजकल अजब नजारा देखने को मिल रहा है। दरअसल, यहां पिछले सात दिन से राजस्थान के कुछ छात्र रोजाना 'मुर्गा' बन रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी को कोई सजा नहीं मिली है, बल्कि ये लोग 'मुर्गा' बनकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह पूरा मामला राजस्थान में कंप्यूटर शिक्षक कैडर बनाने से जुड़ा है। 
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान सरकार ने 2020-21 के बजट में कंप्यूटर शिक्षक कैडर बनाने का एलान किया था। सरकार की इस घोषणा से कंप्यूटर डिग्रीधारकों की उम्मीदें परवान चढ़ने लगीं। बेरोजगारी के इस दौर में उन्हें रोजगार की आस नजर आने लगी। हालांकि, राज्य के कंप्यूटर डिग्रीधारक अब मायूस हो गए हैं, क्योंकि सरकार ने इन भर्तियों को नियमित की जगह संविदा पर करने का फैसला लिया है।