Highlights

राज्य

कांग्रेस विधायक ने भगवान शिव को कहे अपशब्द

  • 18 Oct 2024

श्योपुर में बाबू जंडेल पर एफआईआर; बीजेपी ने पुतला फूंका, मुंह काला करने की बात कही
श्योपुर, (एजेंसी)। श्योपुर विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे भगवान शिव का नाम लेते हुए अपशब्द कहते सुनाई दे रहे हैं। करीब एक साल पुराना बताया जा रहा ये वीडियो भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने गुरुवार को अपने  अकाउंट पर शेयर किया है।
सलूजा ने लिखा- कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का भगवान भोलेनाथ का नाम लेकर गाली बकते हुए वीडियो वायरल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, एक दिन पहले आप भी नशे की हालत में भाषण दे रहे थे। अब देख लो अपनी पार्टी के नेताओं के चरित्र। कांग्रेस विधायक का वीडियो सामने आने के बाद श्योपुर में विश्व हिंदू परिषद ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
सफाई दी- भोलेनाथ मेरे आराध्य, काट-छांटकर जारी किया वीडियो
मामले पर सफाई देते हुए विधायक बाबू जंडेल ने कहा- वीडियो काट-छांट करके रामनिवास रावत के लोगों ने मुझे बदनाम करने के लिए वायरल किया है। वह वीडियो रक्षाबंधन के टाइम का है। मेरी कलाई पर राखी बंधी हुई है।
जंडेल के खिलाफ श्योपुर में केस दर्ज
भगवान भोलेनाथ को अपशब्द कहने से नाराज विश्व हिंदू परिषद ने श्योपुर में बाबू जंडेल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वीएचपी ने अपनी शिकायत में कहा कि श्योपुर विधायक बाबूलाल मीणा (जंडेल) का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे हिंदुओं के आराध्य देव महादेव के बारे में गलत शब्द उच्चारण कर रहे हैं। वीडियो देखने से धार्मिक भावना आहत हो रही है। इसलिए ऐसे हिंदू विरोधी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
इसके बाद पुलिस ने बाबू जंडेल के खिलाफ धारा 196 (धर्म के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाना), धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर किया गया काम), धारा 302 (किसी धार्मिक प्रतीक या चिह्न का अपमान करना) और धारा 223 (सरकारी आदेश न मानने के कारण किसी को खतरा होना) के तहत केस दर्ज किया है।