आदिवासी विधायक के साथ बदसलूकी का लगाया आरोप, नोरबाजी करते हुए आगे बढ़े
भोपाल। आज यानी गुरुवार को मप्र विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन है। बुधवार की तरह गुरुवार को भी हंगामे के आसार हैं। सत्र शुरू होने के पहले ही कांग्रेस एक्शन में आ गई है। आदिवासी विधायक के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक विधानसभा के गेट नंबर - 3 के सामने धरने पर बैठ गए हैं। वे नारेबाजी करते हुए विधानसभा के भीतर जाने की कोशिश कर रहे हैं।
बुधवार को सदन में शुरू से ही हंगामा होता रहा। पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने एक-दूसरे पर अभद्रता करने के आरोप लगाए थे। दोपहर सवा 1 बजे तक ही विधानसभा चल सकी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के वक्तव्य के बाद विपक्षी विधायक आसंदी के सामने धरने पर बैठ गए थे। अध्यक्ष ने विधानसभा को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया था।
इन मुद्दों पर घेरने की कोशिश
कांग्रेस गुरुवार को भी पोषण आहार को लेकर सीएजी की रिपोर्ट, भोपाल में स्कूल बस में बच्ची के साथ हुई रेप की घटना, धार में शराब माफियाओं द्वारा अफसरों से की गई मारपीट जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।
भोपाल
कांग्रेस विधायक विधानसभा के गेट पर धरने पर बैठे
- 15 Sep 2022