उज्जैन। मक्सी इनर रोड छोटी मायापुरी क्षेत्र स्थित दोना-पत्तल कारखाना में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। जिस गोदाम में आग लगी, उसे गोदाम मालिक ने चार हिस्सों में बांट रखा था, यहां बारदान व इलेक्ट्रॉनिक सामान भी अलग-अलग हिस्सों में रखा था। अगर आग वहां तक पहुंच जाती तो और भी बड़ा नुकसान हो जाता।
रात 9.30 बजे करीब फायर ब्रिगेड को लोगों ने आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद अमला मौके पर पहुंचा। यहां दिव्यांश ट्रेडर्स नाम से संचालित होने वाले दोना-पत्तल कारखाना में आग लगी थी, जिसने इतना भीषण रूप ले लिया कि उसे बुझाने में करीब दो से ढाई घंटे की मशक्कत लगी। दस से अधिक वाटर लॉरी की मदद से आग पर काबू पाया गया।
आग समीप के बारदान गोदाम तक पहुंच गई थी। सतीश प्रजापत का उक्त कारखाना बताया गया है, जो आग से खाक हो गया। लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। किसी जलते हुए पटाखे के कारखाने में गिरने से आग की बात भी कही जा रही थी लेकिन चिमनगंज पुलिस ने बताया कि आग कैसे लगी, ये पता नहीं चल पाया है, जांच की जाएगी।
उज्जैन
कागजी दोना-पत्तल फैक्ट्री में आग लगी, लाखों रुपए का नुकसान
- 05 Nov 2022