गोंगपा नेता ने मुंबई पुलिस से शिकायत की, एक्ट्रेस के आजादी को लेकर दिए बयान पर आपत्ति
छिंदवाड़ा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बेलवंशी ने फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के द्वारा देश की आजादी को लेकर दिए गए बयान के विरोध में मुंबई पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।
छिंदवाड़ा के कुंडाली में रहने वाले सुभाष बेलवंशी ने ग्रेटर मुंबई पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराते हुए लिखा है कि एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान कंगना राणावत ने जो बयान देश की आजादी को लेकर दिया है, वह भारत के वीर सपूतों का अपमान है। अपनी शिकायत में सुभाष बेलवंशी ने तत्काल मुंबई पुलिस से कंगना राणावत खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है।
बयान को बताया शर्मनाक, की कार्रवाई की मांग
कंगना राणावत के द्वारा दिए गए बयान को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी सुभाष बेलवंशी ने शर्मनाक बताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि कंगना का यह बयान सभी देशभक्तों का अपमान करना है। ऐसी अभिनेत्री के खिलाफ तत्काल पुलिस को एक्शन लेकर स्नढ्ढक्र दर्ज करना चाहिए।
राज्य
कंगना के खिलाफ ऑनलाइन कंप्लेंट
- 12 Nov 2021