बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत अपनी आगामी फिल्म थलाइवी के साथ बिलकुल तैयार हैं। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित ये फिल्म 10 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन अपनी फिल्म थलाइवी की रिलीज से पहले कंगना रणौत को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल कंगना की आगामी फिल्म को मल्टीप्लेक्स थिएटर में जगह नहीं मिली है। कंगना अपनी फिल्म को लेकर मल्टीप्लेक्स के मालिकों पर काफी गुस्सा है। अभिनेत्री का कहना है कि जानबूझ कर उन्हें कम स्क्रीन दी जा रही हैं। कंगना ने एक के बाद एक सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मल्टीप्लेक्स सिनेमा के मालिकों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने उनसे गुजारिश की है कि वो इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दें। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का साथ दें। कुछ ऐसी फिल्में हैं जो थिएटर में रिलीज होने का दम रखती हैं लेकिन उन्हें सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जा रहा है।