अपने बेबाक और बिंदास बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि मशहूर गीतकार जावेद अख्तर द्वारा अभिनेत्री के खिलाफ दायर मानहानि का मामला बॉम्बे हाईकोर्ट ने 14 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद कंगना ने टीवी पर इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर को लेकर गलत टिप्पणी की थी। उन्होंने जावेद अख्तर पर कई सारे आरोप लगाए थे। इसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ नवंबर 2020 में मानहानि का केस दर्ज किया था। वहीं मजिस्ट्रेट ने 1 मार्च को कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था जहां 25 मार्च को कंगना को जमानत मिल गई थी, लेकिन ये केस अभी भी पेंडिंग है।
मनोरंजन
कंगना पर दर्ज मानहानि मामला 14 सितंबर तक स्थगित
- 02 Sep 2021